द ट्रक डंपर टेम्पो मालक संघटना के संस्थापक अध्यक्ष विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे के करकमलों से इंदिरा नगर, हनुमान मंदिर के पास, मालाड (पूर्व), मुंबई में द ट्रक डंपर टेम्पो मालक संघटना के नाम फलक का उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के मुंबई उपाध्यक्ष राकेश यादव, द ट्रक डंपर टेम्पो मालक संघटना साई बाबा टेम्पो नाका के सदस्य देवराज यादव, वाहिद शाह, इमरान खान, हाशिम डांगे, हारुन डांगे, अशोक यादव, मोहम्मद जहुर शाह, अशोक कुमार यादव, शादिक शेख, बिरजू यादव, ओम यादव व अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे ।
top of page
bottom of page
Commentaires