Holi Get Together at Dhadak Kamgar Union head office org by Prominent Labour Leader Abhijeet Rane
धडक ऑटो रिक्शा चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे, क्षत्रिय महासंघ के मुंबई अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, दै. मुंबई अमरदीप के संपादक उपेंद्र पंडित के संयुक्त सहयोग से धडक कामगार युनियन के मुख्य कार्यालयपर होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन बडे ही धूम-धाम से संपन्न हुआ । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के पूर्व सासंद एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा भारत कुँवर हरिवंश सिंह,जी भाजपा के मुंबई उपाध्यक्ष श्री कृपाशंकर सिंह,जी भाजपा प्रवक्ता श्री उदयप्रताप सिंह अखिल भारतीय क्षत्रि के मुंबई कार्यकारिणी श्री बब्बन सिंह, सुरेंद्र सिंह, रवि सिंह, राकेश सिंह, देविशरण सिंह, देवेश सिंह, दिनेश सिंह, अखिलेश सिंह, मुन्ना सिंह, मिथिलेश सिंह पोपट सिंह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के मुंबई महामंत्री श्री रविंद्र सिंह,जी तथा क्षत्रिय समाज के अनेक गणमान्य इस अवसर पर उपस्थित रहे स्वर्ण महासंघ फाउंडेशन संजय शुक्ला, सतीश तिवारी जी अभय ओझा के साथ पूरा पंडाल गणमान्यों से पूरा भरा था मुख्य अतिथी के रुप में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर हरिवंश सिंह उपस्थित थे । सामाजिक, शैक्षणिक, साहित्य व संगीत के क्षेत्र से विविध मान्यवर भी उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का मनोरंजन होली गायक अमन पांडे व अभिनेता बी. आशिष ने किया ।





























