Flag Hoisting Ceremony by the hands of Abhijeet Rane on the auspicious occasion of Independence Day
धडक कामगार युनियन के मुख्य कार्यालय पर विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे के करकमलों से स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न
धडक कामगार युनियन के मुख्य कार्यालय आरे काॅलनी, संक्रमण स्टूडिओ, महाराष्ट्र कृषि उद्योग भवन के समाने, गोरेगाव पूर्व, मुंबई में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर धडक कामगार युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे के करकमलों से स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी । साथ ही साथ टोक्यो ओलंपिक्स के भारतीय खिलाडियों को भी शुभकामनाएँ दी । कामगारों को आश्वासित करते हुए विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे ने कहा की कामगारों को एकजुट होकर काम करना चाहिए एवं उनके न्याय व अधिकार के लिए धडक कामगार युनियन सदैव तत्पर है ।
इस मौके पर धडक कामगार युनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।











