धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे के करकमलों से कुरार व्हिलेज, मालाड पूर्व, मुंबई के रमेश हाॅटेल रिक्शा स्टॅण्ड पर स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर ध्वजारोहण बडे ही धूमधाम से संपन्न हुआ । विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे ने सभी रिक्शा चालक मालकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी । कार्यक्रम का आयोजन धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के कुरार विभाग अध्यक्ष रहिम शेख, कमिटी अध्यक्ष सुबेदार विश्वकर्मा, कमिटी उपाध्यक्ष महमद रफिक शेख व अन्य कमिटी सदस्यों व पदाधिकारियों के सहयोग से संपन्न हुआ ।
top of page
bottom of page
תגובות