Flag Hoisting Ceremony at Lotus Raheja Rickshaw Stand by the hands of Abhijeet Rane (Dhadak Union)
धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के लोटस रहेजा रिक्शा स्टॅंण्ड विभाग कमिटी की ओर से जयकोच गोरेगाव (पूर्व),मुंबई में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम में धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी मुख्य अतिथी के रुप में उपस्थित हुए । विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।
इस अवसर पर श्री अमोल राणे (सी.ई.ओ. - मे. वास्ट मिडीया नेटवर्क प्रा.लि.),लोटस रहेजा रिक्शा स्टॅंण्ड विभाग कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे ।















