Dhadak Rickshaw Taxi Chalak Malak Union's board opening at Noor Jama Masjid Meter Rickshaw Stand
- dkusocial
- Jul 31, 2021
- 1 min read
धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी के कर कमलों से दि. 31 जुलाई, 2021 को नूर जामा मस्जिद मीटर रिक्शा स्टैंड विभाग कमिटी मालवणी के बोर्ड ओपनिंग का कार्यक्रम बडे ही धूमधाम से संपन्न हुआ । यह कार्यक्रम मस्जिद नं. 50, प्लाॅट नं. 50, गेट नं. 7, एन.सी.सी., लगून रोड, मालवणी मालाड पश्चिम, मुंबई में आयोजित किया गया ।
इस मौके पर विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे ने रिक्शा चालक मालकों की सुरक्षा हेतु फेस मास्क का वितरण भी किया । कार्यक्रम का आयोजन नुर जामा मस्जिद मीटर रिक्शा स्टॅण्ड विभाग कमिटी के अध्यक्ष जावेद सिद्दीकी, अभिजीत राणे युथ फाउंडेशन के मालाड पश्चिम विभाग उपाध्यक्ष गौहर कुरैशी व कमिटी सदस्यों के सहयोग से संपन्न हुआ ।
इस मौके पर धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के मुंबई उपाध्यक्ष श्री पवन सिंह, उत्तर मुंबई अध्यक्ष श्री प्रदीप गौड, मालाड पश्चिम अध्यक्ष मनोज यादव व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।























Comentarios