top of page
dkusocial

Abhijeet Rane Hoisted the National Flag at Vasari Hill on the occasion of 72nd Republic Day

धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के वासरी हिल रिक्शा स्टॅण्ड विभाग कमिटी की ओर से वासरी हिल गोरेगाव (पश्चिम),मुंबई में 72 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मंगलवार दि. 26 जनवरी, 2021 को ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

इस कार्यक्रम में धडक आॅटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी मुख्य अतिथी के रुप में उपस्थित हुए । विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।

इस अवसर पर श्री विजयशंकर मिश्रा (मुंबई अध्यक्ष - धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन ), वासरी हिल रिक्शा स्टॅण्ड विभाग कमिटी अध्यक्ष -रामसेवक पाल, कमिटी उपाध्यक्ष-बृजलाल यादव, कमिटी सचिव - संजय निवलकर, कमिटी सहसचिव - नंदकुमार म्हसके, कमिटी खजिनदार - रामदुलार मौर्या, सल्लागार -श्री गणेश यादव, व वासरी हिल रिक्शा स्टॅण्ड विभाग कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे ।




10 views0 comments

Kommentare


bottom of page