top of page

72nd Republic Day Celebration at Dhadak Kamgar Union

धडक कामगार युनियन द्वारा 72 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे जी के करकमलों द्वारा लहराया गया तिरंगा...


धडक कामगार युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी धडक कामगार युनियन के माध्यम से कामगारों को न्याय और उन्हें उनके अधिकार दिलाने का अनवरत प्रयत्न करते आ रहे हैं। मंगलवार दि. 26 जनवरी, 2021को 72 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर धडक कामगार युनियन के आरे काॅलनी, संक्रमण स्टूडिओ, गोरेगाव पूर्व,मुंबई स्थित कार्यालय में ध्वजारोहण का कार्यक्रम बडे ही धूमधाम से मनाया गया ।


इस शुभ अवसर पर विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी ने अपने करकमलों से ध्वजारोहण किया । उपस्थित सभी लोगों ने सावधान की मूद्रा में खडे होकर राष्ट्रगीत गाकर तिरंगे झंडे को सलामी दी ।


श्री अभिजीत राणे जी ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हम सभी के जीवन में हमारे राष्ट्रीय त्योहार का महत्त्व है । हम सभी को हार-जीत की चिंता छोडकर हर एक चीज को करने का प्रयास करना चाहिए । हार -जीत तो दुय्यम स्थान पर है, परंतु भाग लेना, प्रयास करने का प्राथमिकता दी जाती है, प्रयत्नशील व्यक्ति का ही विकास होता है । हम धडक कामगार युनियन के माध्यम से सभी कामगारों का विकास करने के लिए, उन्हें यथोचित न्याय दिलाने के लिए सदैव तत्पर हैं ।


इस मौके पर अॅड. नारायण पणीकर (मुरली)(उपाध्यक्ष - धडक कामगार युनियन), आरे डेरी युनिट अध्यक्ष श्री सुरेश खंडागळे, श्री रविंद्र जगताप, श्री विजयशंकर मिश्रा (मुंबई अध्यक्ष - धडक आॅटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनयिन), द ट्रक डंपर टेम्पो मालक संघटना के मुंबई अध्यक्ष श्री अश्रुबा गायकवाड, श्री विनय डोळस (धडक कामगार युनियन महासंघ -महाराष्ट्र संपर्क प्रमुख), श्री झुल्लुर यादव, हसमुख कं. अॅण्ड पी.जी. युनिट अध्यक्ष श्री सत्यविजय सावंत, सौ. संजीवनी गायकवाड, श्रीमती रेश्मा खान, सौ. विशाखा खेडेकर, जल्लपा पुनम, श्री प्रकाश निकम व धडक कामगार युनियन व अभिजीत राणे युथ फाउंडेशन के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।













26 views0 comments
bottom of page