1st Prize of Cricket Box Tournament given by Dhadak Kamgar Union in the presence of Abhijeet Rane
गौतम नगर, पवई मुंबई में अभिजीत राणे युथ फाउंडेशन के वार्ड क्र. 121 उपाध्यक्ष रोशन पुजारी द्वारा आयोजित बाॅक्स क्रिकेट टुर्नामेंट की विजेता टीम को प्रथम पारितोषिक का इनाम धडक कामगार युनियन द्वारा प्रदान किया गया । धडक कामगार युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेते अभिजीत राणे के करकमलों से विजेता टीम को धनादेश देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर करण गायकर (धडक कामगार युनियन -महाराष्ट्र उपाध्यक्ष) सायरा खान (मुंबई उपाध्यक्ष - धडक आॅटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन)व धडक कामगार युनियन के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
