हसमुख एंड कंपनी पीजी के धड़क कामगारों द्वारा जंग का ऐलान
हसमुख एंड कंपनी पीजी के धड़क कामगारों द्वारा जंग का ऐलान
धडक कामगार युनियन के संस्थापक महासचिव अभिजीत राणे के नेतृत्व में कामगारों की हड़ताल
जब तक प्रबंधन मांगे पूरी नहीं करेगा तब तक जारी रहेगा संघर्ष
मुंबई: चाय की प्रमुख हसमुख एंड कंपनी पीजी के धड़क कामगारों द्वारा जंग का ऐलान कर दिया गया है। मंगलवार 16 नवम्बर को धडक कामगार युनियन के दर्जनों सदस्य मुख्य कार्यालय में संस्थापक महासचिव अभिजीत राणे के नेतृत्व में इकट्ठा हुए और कामगारों की हड़ताल की दशा व दिशा पर सार्थक चर्चा की गई। यूनियन के स्थानीय अध्यक्ष सावंत ने कहा कि पूरे 3 साल से हसमुख एंड कंपनी पीजी कामगारों की मांग को लटकाए हुए है। प्रबंधन तरह तरह से कामगारों को लगातार परेशान कर रहा है। उनकी वेतन भत्तों व सुविधाओं की मांग पूरी नहीं की गई है। जबकि हमने काफी पहले चार्टर ऑफ डिमांड दे दिया है।इसलिए जब तक प्रबंधन हमारी मांगे पूरी नहीं करेगा तब तक संगर्ष जारी रहेगा।
आरे कालोनी स्थित धड़क कामगार यूनियन के मुख्यालय में संस्थापक महासचिव अभिजीत राणे ने वहां उपस्थित दर्जनों कामगारों को यकीन दिलाया कि यूनियन उनकी सभी मांगें पूरी करवा कर ही दम लेगी।
इस अवसर पर धड़क कामगार यूनियन के पदाधिकारियों समेत अन्य सैकड़ों कामगार उपस्थित रहे।











