साप्ताहिक "खबरें पूर्वांचल" अखबार के 11 वें वार्षिकोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध कामगार नेता और धड़क कामगार यूनियन के संस्थापक महासचिव तथा मुंबई मित्र, वृत मित्र के समूह संपादक श्री अभिजीत राणे, मुंबई मित्र के राजनीतिक संपादक श्री अशोक राणे तथा स्थानीय विधायक श्री क्षितिज ठाकुर उपस्थित रहे। अखबार के संपादक रवींद्र दुबे ने राणे जी व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। मंचस्थ अतिथियों ने श्री आफताब आलम संपादित लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड होल्डर मीडिया डायरेक्टरी "पत्रकारिता कोश" के नवीन 21 वें अंक का विमोचन भी किया।नालासोपारा के के एम पी डी हाईस्कूल में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में श्री अभिजीत राणे ने प्रेरक वक्तव्य भी दिया।
top of page
bottom of page
Comments