top of page

आज की पत्रिकारिता पॉजिटिव है। यह समाज का भला करने वाली पत्रकारिता है। - अभिजीत राणे

आज की पत्रिकारिता पॉजिटिव है। यह समाज का भला करने वाली पत्रकारिता है।

- अभिजीत राणे

हर्षोल्लास एवं भव्यता से संपन्न हुआ हिंदी साप्ताहिक 'खबरें पूर्वाचल' 11 वां वार्षिक समारोह


नालासोपारा (संवाददाता) ।



"आज की पत्रिकारिता बहुत पॉजिटिव है। यह समाज का भला करने वाली पत्रकारिता है। और मुझे गर्व है कि मैं इसी पत्रकारिता का हिस्सा हूँ।" यह उद्गार मुंबई मित्र, वृत्त मित्र दैनिक के समूह सम्पादक अभिजीत राणे ने खबरें पूर्वांचल' (हिन्दी साप्ताहिक) के 11वें वार्षिक समारोह के प्रमुख अतिथि के रूप में नालासोपारा (पूर्व) स्थित के एम पी डी विद्यालय परिसर में स्थित 'नाना पाटिल रंगायतन' सभागार में व्यक्त किए। इस कार्य क्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट स्थान रखने वाली कई हस्तियों में शिरकत की।

सायं 6:00 से बजे नाला पाटिल रंगायतन' 9:00 तक भव्य मंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. योगेश दुबे ने की। ।'एक शाम अमर शहीदों के नाम कार्यक्रम में सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनों ने पुष्प अर्पित कर 'शहीदों'' को श्रद्धांजलि दी। प्रमुख अतिथियों में नालासोपारा वि.स.क्षेत्र के विधायक- क्षितिज ठाकुर, विशिष्ट अतिथियों में राजेन्द्र कांबले, (व. पु. नि -तुलिंज), नीलेश देशमुख- (पूर्व सभापति ववेिश मनपा), हेमंत पाटिल ( उपाध्यक्ष- दहिसर विधान सभा, भाजपा), अशोक कुमार दुबे (अधिवक्ता - मुंबई उच्च न्यायालय), सुरेन्द्र कुमार मिश्र (संपादक राघवेंद्र भूमि) गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव - कोषाध्यक्ष (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इण्डिया सिने इम्प्लाइज), अनिल गलगली (आरटीआई कार्यकर्ता) नीरज दवे (स्थानीय संपादक-जागरूक टाइम्स ), के.सी. दुबे (प्रभारी संपादक यशोभूमि), अरुण उपाध्याय (संपादक -प्रातः काल), आफताब आलम (संपादक - पत्रकारिता कोष, राजेश विक्रांत (वरिष्ठ पत्रकार-दोपहर का सामना )। राजेश उपाध्याय (संपादक-प्रवाशी संदेश), मनीष जोशी: (अध्यक्ष राम रहीम एकता मंच), राजेश मेहता (अध्यक्ष- गुजराती मिमित्र मंडल, पंकज देशमुख (युवा नेता - शिवसेना), मनोज बारोट (उपाध्यक्ष वविश जिला भाजपा), रामचंद्र (बाबू) गावडे (विभाग प्रमुख बविआ ), बाला रंजारे (सक्रिय कार्यकर्ता बविआा),श्याम जी दुबे (समाज सेवी) उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती कल्पना नीरज शुक्ला (अध्यापिका व कवियत्री),श्रीमती रूपाली नांदविकर- (महिला अध्यक्षा - नालासोपारा वि.स. राकांपा), डॉ. विनय मिश्रा, एड. अरुणसिंह, प्रदीप निपाने (सक्रिय कार्यकर्ता वविआ) एवं दीपक सिंह(समाज सेवी) इत्यादि की सराहनीय उपस्थिति रही। अतिथियों को पुष्पगुच्छ व शाल भेट कर स्वागत किया, गया । इसके अतिरिक्त वसई में कार्यरत- संपादकों (समाचार पत्र व टीवी, व वेब न्यूज़) को सम्मान पत्र प्रदान कर, कोरोना महामारी के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने वाले जुझारू पत्रकारों व संवाददाताओं को सम्मान पत्र' भेट कर सत्कार किया गया


कार्यक्रम की आरंभ से समापन तक भव्यता बनाये रखने वाले लोक गायकों में पं. कमलेश उपाध्याय, सुनील तिवारी, राम अनुज पाठक एवं श्रीमती उर्वशी उपाध्याय ने अपने मधुर गीतों से उपस्थित जनों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के आयोजकों में- खबरें पूर्वाचल के संपादक - रविंद्र कुमार दुबे एवं सलाम वसई के अध्यक्ष - विनय तिवारी का योगदान प्रशंसनीय रहा | कार्य क्रम का सूत्र संचालन पं. कमलेश उपाध्याय ने आकर्षक अंदाज में किया। कार्यक्रम के समापन पर रविन्द्र कुमार दुबे ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया










 
 
 

Recent Posts

See All

Comments


START CHANGING

Support Our Cause

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER

Get the latest updates
from the campaign trail

Thanks for submitting!

bottom of page