अभिजीत राणे को मैक्सविन ह्यूमन केयर फाउंडेशन ने कोरोना योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया
मुंबई कोरोनकाल में लाखों मुंबईकरों की अप्रतिम सेवा करने के लिए धड़क कामगार यूनियन के संस्थापक महासचिव अभिजीत राणे को एक एनजीओ मैक्सविन ह्यूमन केयर फाउंडेशन ने कोरोना योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया। मीरा रोड के सेंट थॉमस चर्च हाल में आर्किड मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल और
मैक्सविन ह्यूमन केयर फाउंडेशन के एक खास कार्यक्रम में श्री राणे प्रमुख अतिथि के रूप में भी उपस्थित रहे। वहीं पर उन्हें कोरोना योद्धा अवार्ड के रूप में शाल, ट्राफी, सर्टिफिकेट, पुष्पगुच्छ से संस्था के शहाबुद्दीन वारसी व समाजसेवी एन के टी थानावाला ने सम्मानित किया। बता दें कि कोरोनकाल में श्री राणे ने 20 लाख से ज्यादा मुंबईकरों को अन्न किट वितरित की। उन्हें मेडिकल मदद पहुंचाई तथा हजारों मजदूरों को उनके गांव जाने में मदद की थी। इस अप्रतिम सेवा करने के लिए धड़क कामगार यूनियन के संस्थापक महासचिव तथा मुंबई मित्र वृत्त मित्र के समूह सम्पादक अभिजीत राणे की चारों ओर सराहना भी हुई थी।
Comentarios